लोकसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। आज वह शाहकोट के इंचार्ज परिमंदर सिंह पंडोरी के नेतृत्व में गांव पट्टी हवेली मलसिया, स्लचान, बिली चाओ, रामपुर, कोटली गजरां, नवां किला, इनोवल, मियावल में लोगों के साथ बैठकें की।
![](../PictureLarge/3d7d145b-540f-4250-a9fb-35398c88f45cWhatsApp%20Image%202024-04-23%20at%208.41.37%20PM.jpeg)
पवन कुमार टीनू को लेकर लोगों में आम आदमी पार्टी को लेकर काफी सकारात्मक सोच है और उनमें काफी उत्साह था।
![](../PictureLarge/2d0ef4b8-53bf-4c58-9633-83c77983385fWhatsApp%20Image%202024-04-23%20at%208.41.38%20PM.jpeg)
सभी गांव वाले आम आदमी पार्टी के काम से बेहद खुश हैं। लोगों ने विश्वास दिलाया कि वह आगामी चुनावों टीनू को बड़े मार्जन से जीत दिलाकर संसद भवन भेजेंगे।
![](../PictureLarge/cb128362-4a8e-492b-9d94-1f6d6470397dWhatsApp%20Image%202024-04-23%20at%208.41.38%20PM%20(1).jpeg)
इस मौके पर बलबीर सिंह ढंडोवाल चेयरमैन मार्केट कमेटी, सोनू ब्लॉक अध्यक्ष, हरजिंदर सिंह सीचेवाल और रूबल संधू यूथ अध्यक्ष और प्रभदयाल रामपुर मौजूद थे।
![](../PictureLarge/12ef2d63-8d0c-4d69-9e8f-7163825e66c5WhatsApp%20Image%202024-04-23%20at%208.41.39%20PM.jpeg)