ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : मकसूदां के गांव कानपुर में दो दिन पहले माता-पिता ने अपनी तीन मासूम बच्चियों की हत्या कर दी थी। बच्चियों के शवों को आज मकान मालिक ने पुलिस और पंचायत के साथ मिलकर दफनाया। आरोपी माता-पिता 5 बच्चों को मारने की कोशिश में थे।
इस वजह मासूम बच्चियों को माता-पिता ने मारा
इस मामले में आरोपी माता-पिता का कहना था कि बच्चियां बड़ी हो रही थी। उनसे बच्चियों का खर्च उनसे नहीं उठाया जा रहा था। इसके बाद उन्होंने बच्चियों को जहर देकर मार दिया। उसके बाद तीनों बच्चियों के शव को ट्रंक में बंद कर दिया। जबकि बाकी के दोनों बच्चे ठीक हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बच्चों को नारी निकेतन में भेज दिया।
यह हैं सारा मामला
दो दिन पहले थाना मकसूदां के अंतर्गत आते कानपुर में 3 बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस दौरान पुलिस कमिशनर चाहल और डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया था कि आरोपी सुनील मंडल के 5 बच्चे है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गरीबी ज्यादा होने के कारण उसने बच्चियों की हत्या की है। अमृता कुमारी 9 वर्षीय, कंचन कुमारी 7 वर्षीय और वासु 3 वर्षीय बच्ची के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।
जुर्म छिपाने पुलिस को किया गुमराह
इस बात का खुलासा तब हुआ था जब मकान मालिक ने आरोपी को मकान छोड़ने के लिए कह दिया था। इस दौरान आरोपियों ने दो दिन पहले सुबह अपना कमरा शिफ्ट करना था। इस दौरान दंपति ने बच्चियों के लापता होने की कहानी बनाई। वहीं कमरा शिफ्ट करने के दौरान ट्रंक काफी भारी था। जब ट्रंक की चैकिंग की गई तो उसमें बच्चों के शव बरामद हुए। जिसके बाद पता चला कि दपंति ने अपना जुर्म छुपाने के लिए बच्चों के लापता होने की कहानी बनाई थी।