देश में 21 मई को कई हीसो में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। जिसके कारण काफी नुसान भी हुआ । वहीं दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का विमान भी खराब मौसम की चपेट में आ गया था। इस फ्लाइट में करीब 220 यात्री और क्रू मेंबर्स थे, खराब मौसम देख कर यात्रियों में डर पैदा हो गया। लोग चीखने लगे। जिसके बाद पायलट ने श्रीनगर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में जानकारी देकर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। हालांकि इससे पहले पायलट ने पाकिस्तान से एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी। हालांकि, पाकिस्तान ने मना कर दिया।
पायलट ने पाकिस्तान एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी
जिसके बाद पाकिस्तान की जगह फ्लाइट की श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 22 मई को इंडिगो फ्लाइट जब अमृतसर के ऊपर से गुजर रही थी, तब पायलट ने हल्का टर्बुलेंस महसूस किया। जिसके बद उन्होंने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से कॉन्टैक्ट किया और खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुसने की परमिशन मांगी। हालांकि उन्होंने इसकी परमिशन नहीं दी।
लाहौर ATC ने पायलट को लैंडिंग ने लिए किया मना
बता दे कि लाहौर ATC ने पायलट को साफ मना कर दिया, जिसके कारण फ्लाइट को अपने तय रूट पर आगे बढ़ना पड़ा। आगे जाकर फ्लाइट गंभीर टर्बुलेंस की चपेट में आ गई। तेज झटकों के कारण सभी चीखने-चिल्लाने लगे थे।
फ्लाइट में 227 यात्री और क्रू मेंबर्स थे
अधिकारियों ने बताया कि बाद में विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से लैंड करवाया गया थी। फ्लाइट में 227 यात्री और क्रू मेंबर्स थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान के आगे के हिस्से (नोज कोन) को नुकसान पहुंचा है जिससे उसे ऑन ग्राउंड (तकनीकी समस्या के कारण उड़ान में असमर्थ) किया गया है।
आतंकी हमले के बाद दोनों देशों ने एयरस्पेस किया बंद
बता दे कि पहलगम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव था, जिसके कारण दोनों देशों ने एक दूसरे के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था।