ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान एक बार फिर से अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीजफायर स्वीकार करने के 4 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने इसे तोड़ दिया है। इसके करीब 3 घंटे बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, आरएसपुरा और नौशेरा सेक्टर में हैवी फायरिंग की। वहीं, राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर सीजफायर टूटने की जानकारी दी।
ट्रंप के कहने पर राजी हुए सीजफायर के लिए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हुए। शाम 5 बजे से दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया है। पर अंधेरा होते ही पाकिस्तान ने फिर से अपनी नापाक हरकते दिखाते हुए भारतीय सीमा के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसका जवाब भारतीय सेना दे रही है।
सीजफायर के बाद पाक ने खोला था एयरस्पेस
सीजफायर के होने के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस खोल दिया था। जिसे कदम माना जा रहा था। एयर स्पेस खोलने के बाद पाकिस्तान ने कहा था कि सब कुछ सामान्य हो चुका है और सभी तरह की उड़ानों के लिए यह खुला रहेगा। क्योंकि तनाव के चलते पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था।
जालंधर में फिल्हाल ब्लैकआउट नहीं
डीसी जालंधर हिमांशु अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जालंधर में फिल्हाल ब्लैकआउट नहीं किया जा रहा, बल्कि कुछ जगह स्ट्रीट लाईड बंद की गई हैं।