पंजाब शिक्षा बोर्ड की चेयरपर्सन सतबीर बेदी ने इस्तीफा दे दिया है। पंजाब सरकार ने उनके इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया है। हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह नहीं बताई है। पर कहा जा रहा है कि सतबीर बेदी ने यह इस्तीफा निजी कारणों की वजह से दिया है। शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी को चेयरमैन का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।
सेहत ठीक न होने के कारण दिया इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सतबीर बेदी ने शिक्षा बोर्ड से पहले ही कुछ दूरी बना ली थी। उनकी सेहत भी ठीक नहीं रहती थी। जिस कारण वह दिल्ली भी गई थी। कहा जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है।
पंजाबी नहीं आती, हुआ था विवाद
सतबीर बेदी को पंजाब शिक्षा बोर्ड की चेयरपर्सन बनाते ही विवाद शुरू हो गया था। आरोप था कि उन्हें पंजाबी लिखनी नहीं आती तो फिर शिक्षा बोर्ड का चेयरपर्सन क्यों बनाया गया है। इसे लेकर खूब विवाद हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब सरकार अब ऐसे व्यक्ति को इस पद की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में है। जिसे की शिक्षा के फील्ड का लंबा अनुभव हो। साथ ही वह बोर्ड को बढ़िया तरीके से आगे ले जा सकें।