उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए NDA के सभी पार्टियों के लीडर पहुंचे हैं। इनमें 11 राज्यों के मुख्यमंत्री, 20 केंद्रीय मंत्री, यूपी सरकार के मंत्री और कई सांसद विधायक भी शामिल हैं।
वहीं उनके साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और चार प्रस्तावक पहले ही डीएम ऑफिस पहुंच गए थे।
बता दें कि नामांकन से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने BHU से काशी विश्वनाथ मंदिर तक 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। वहीं पीएम सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे। 6 पंडितों ने गंगा पूजन कराया। दशाश्वमेध घाट से क्रूज पर सवार होकर पीएम नमो घाट पहुंचे। नमो घाट से कालभैरव मंदिर पहुंचे। दर्शन-पूजन किया। नामांकन के बाद पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
ये हैं प्रधानमंत्री मोदी के 4 प्रस्तावक
1. पंडित गणेश्वर शास्त्री
इन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. ये ब्राह्मण समाज से हैं।
2. बैजनाथ पटेल
ये OBC समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं।
3. लालचंद कुशवाहा
ये भी OBC बिरादरी से हैं।
4. संजय सोनकर
ये दलित समाज से हैं।