नेशनल हाईवे ऑथोरटी(NHI) ने एक वाहन, एक फास्टैग अभियान की शुरूआत की है। टोल प्लाजा पर लोगों को होने वाली देरी और असुविधा के लिए एनएचआई ने 31 जनवरी के बाद सभी फास्टैग को खत्म करने का फैसला किया है। अगर किसी की केवाईसी पूरी नहीं वह 31 जनवरी तक अपनी FASTAG में केवाईसी पूरी हो जाए।
बता दें कि इसका मकसद फास्टैग में गड़बड़ी को दूर करना और टोल प्लाजा पर लोगों को आसान परिवहन सुविधा मुहैया कराना है। बकाया पैसे के साथ अधूरी केवाईसी वाले फास्टैग को 31 जनवरी 2024 के बाद बैंक इनवैलिड या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
RBI के निर्देश के अनुसार हो रहा काम
यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि NHAI को एक FASTag से कई वाहनों के जुड़े होने या एक ही FASTag वाले कई वाहनों के होने की शिकायतें मिली थीं। फास्टैग को केवाईसी के साथ अपडेट करने का काम भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जा रहा है।
एक ही FASTag रखना होगा
लोगों को जल्द से जल्द अपने नए FASTag में KYC प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए ताकि 31 जनवरी के बाद उन्हें कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही उन्हें अपने व्हीकल पर केवल एक फास्टैग रखना होगा। पहले जारी किए गए सभी फास्टैग को लोगों को बैंकों से रद्द कराना होगा। जिन लोगों के वाहन पर एक से ज्यादा फास्टैग हैं, उन्हें नए फास्टैग में ही केवाईसी पूरी करनी होगी।