झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उन्हें फोन कर अपशब्द कहे और 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
डॉ. इरफान अंसारी ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी और धमकी देने वाले का फोन नंबर भी पुलिस को दिया है। इस समय वे नई दिल्ली में हैं, जहां वे अपने सहयोगी मंत्री हफीजुल हसन के स्वास्थ्य का हाल लेने गए हुए हैं।
मंत्री ने बताया - धमकी देने वाले ने कहा अपशब्द
डॉ. अंसारी ने बताया कि गुरुवार को उनका फोन बजा और उधर से एक शख्स ने अपशब्द और धमकी देते हुए उन्हें अल्टीमेटम दिया। उन्होंने पुलिस को सारी जानकारी दे दी है और अब वे पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
कांग्रेस विधायक हैं डॉ. इरफान अंसारी
गौरतलब है कि डॉ. इरफान अंसारी झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं और साल 2014 से लगातार इस सीट पर जीत दर्ज कर रहे हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने जीत दर्ज की और उन्हें कांग्रेस कोटे से स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।