हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई, जिससे गाड़ी में आग लग गई।इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गाड़ी में सवार चौथे युवक की हालत नाजुक है और उसका इलाज जारी है। मरने वाले तीनों युवक उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले थे।
मुरथल के ढाबे से लौट रहे थे घर
ये चारों युवक गुरुवार को मुरथल के मशहूर ढाबे पर पराठे खाने आए थे और देर रात घर लौट रहे थे। सेक्टर-7 फ्लाईओवर के पास उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई और सामने चल रहे ट्रक से जा टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में आग लग गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बहालगढ़ थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है।