ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में कल यानि के वीरवार 31 जुलाई को राज्य में सरकार की तरफ से छुट्टी का ऐलान किया गया है। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक सरदार ऊधम सिंह के शहीदी दिवस 31 जुलाई को पूरे राज्य में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
इस दिन सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे। इसके साथ ही सरकार ने भवानीगढ़-सुनाम रोड का नाम शहीद ऊधम सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया है। सरकार ने इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है।
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि वीरवार को ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर सीएम भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल इस रोड का नामकरण करेंगे। शहीद ऊधम सिंह का देश की आजादी में अहम योगदान रहा है। उनकी इस कुर्बानी का पूरा देश ऋणी है, जिसे कभी चुकाया नहीं जा सकता।