ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर नार्थ हलके के विधायक बावा हेनरी ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा के समक्ष पॉपुलेशन कंट्रोल बिल पेश किया है। जिसमें राज्य में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त उपाय करने की मांग की गई है। बिल में उन्होंने दो से ज़्यादा बच्चे वाले माता-पिता के वोटिंग अधिकार को रद्द करके उन्हें अयोग्य घोषित करने और 10 लाख का जुर्माना लगाने की बात कही गई है।
दरअसल बावा हेनरी बिल में पॉपुलेशन कंट्रोल की ज़रूरत पर ज़ोर दिया गया है और इसका उद्देश्य पूरे पंजाब में दो बच्चों की नीति लागू करना है। पर्यावरण का दूषित होने का सबसे बड़ा कारण बढ़ती हुई पॉपुलेशन है। जब पंजाब और भारत की पॉपुलेशन ही कंट्रोल हो जाएगी तो पंजाब फिर से रंगला पंजाब बन सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि किसी समय सावन के महीने में जब बारिश होती थी तो हम बचपन में मेंढक के साथ खेलते रहे हैं। लेकिन अब पॉपुलेशन ही इतनी बढ़ गई है कि वातावरण दूषित होने के कारण कहीं ऐसे जानवर और पशु पक्षी है जोकि विलुप्त हो गए हैं। जो लोग पापुलेशन कंट्रोल बिल का उल्लंघन करेंगे उनको वोट करने का अधिकार छीन लेना और सरकारी सहूलियत ना देने का प्रस्ताव रखा है। भाई उन्होंने कहा कि जो लोग एक बच्चा करेंगे उनको अलग से सहूलियत देने का प्रावधान भी रखा है।