ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह दुर्घटना गुरुवार को न्यूयॉर्क की हडसन नदी में घटित हुई। इस दुर्घटना में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। इस भयानक दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हेलीकॉप्टर नियंत्रण खोने के बाद चक्कर खाते हुए सीधे नदी में समा गया।
हादसे में 6 लोगों की मौत
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच हुई। दुर्घटना के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मृतकों में पायलट और पांच सदस्यों वाला एक स्पेनिश परिवार शामिल है। वहीं न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि एक हेलीकॉप्टर वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के पास हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सामने आया भयानक वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हेलीकॉप्टर पूरी तरह पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है। दुर्घटना के समय आसमान बादलों से घिरा हुआ था हवाएं लगभग 10 से 15 मील प्रति घंटे की गति से चल रही थीं।