अब फ्लाइट में भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने हवाई सफर करने वाले पैसेंजर्स को यह खुशखबरी दी है। केंद्र ने आज आदेश जारी करते हुए कहा कि अब 3 हजार फीट की ऊंचाई पर भी आप वाई-फाई के इस्तेमाल से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3 हजार फीट ऊंचाई पर ही कर सकेंगे इस्तेमाल
केंद्र सरकार के आदेशों मुताबिक फ्लाइट में पैसेंजर्स सिर्फ 3 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ही पैसेंजर्स इंटरनेट चला पाएंगे। यह नियम भी सिर्फ भारतीय हवाई क्षेत्रों में होगा, उसके बाहर इसकी अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही पैसेंजर्स को मोबाइल नेटवर्क न इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
उड़ान और समुद्री संपर्क नियम 2024
इसके साथ ही अब नए अधिसूचित नियम को उड़ान और समुद्री संपर्क (संशोधन) नियम 2024 कहा जाएगा। आदेश में कहा गया है कि ‘उप-नियम (एक) में निर्दिष्ट भारतीय हवाई क्षेत्र में न्यूनतम ऊंचाई होने के बावजूद फ्लाइट में वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सेवाएं तभी उपलब्ध कराई जाएंगी जब विमान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करने की अनुमति होगी।