यूपी के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने परीक्षा को एक शिफ्ट में कराने को लेकर स्टूडेंट्स ने जमकर प्रदर्शन किया। अब स्टूडेंट्स की डिमांड को मान लिया गया है। स्टूडेंट्स की मांग थी कि परीक्षा एक शिफ्ट में हो और अब परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी।
परीक्षा के लिए समिति का गठन, जल्द तारीखों का होगा ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर UPPSC ने समिति का गठन किया है। आरओ परीक्षा के लिए समिति का गठन किया गया जिसकी रिपोर्ट जल्द ही सौंपी जाएगी। अब परीक्षा शिफ्ट में होगी जल्द ही परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
दिल्ली से लेकर प्रदर्शन कर रहे थे
फिलहाल स्टूडेंट का कहना है कि धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। सीएम योगी ने स्टूडेंट को देखते हुए संज्ञान में लिया है। लंबे समय से स्टूडेंट्स अपनी मांग को लेकर प्रयागराज से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन अब स्टूडेंट्स की बातों को मान लिया गया है।
स्टूडेंट्स ने तोड़े बैरिकेड्स
स्टूडेंट्स ने बैरिकेड्स तोड़ दिए थे। पुलिसवालें सादी वर्दी में धरना दे रहे स्टूडेंट्स को जबरन उठाने पहुंचे थे। वहीं, स्टडेंट्स का कहना है कि पुलिस ने स्टूडेंट्स के साथ बदसलूकी की और गालियां भी दी। बता दें कि नॉर्मलाइजेशन के लिए 9 सीटों पर 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले स्टूडेंट के आक्रोश के मुद्दे को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्टूडेंट को प्रशासन और पुलिस के सीनियर अधिकारियों के समझाने का कोई असर नहीं हो रहा है।
बैरिकेड्स तोड़ आयोग के गेट तक पहुंचे
करीब 10 हजार स्टूडेंट्स पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ लोक सेवाल आयोग के गेट तक पहुंच गए। पुलिस स्टूडेंट्स के सामने बेबस दिखती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि दिव्यांग कैंडिडेट्स को पुलिस ने लातों से मारा है। ,पुलिस ने आयोग की बिल्डिंग को चारों तरह से घेरकर सुरक्षित किया है।
ये है स्टूडेंट्स की मांग
इससे पहले, बुधवार रात को भी प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स के साथ तीसरी बार डीएम ने बातचीत की, लेकिन इस दौरान कोई हल नहीं निकला। बता दें, पीसीएस प्री और RO/ARO के अभ्यर्थी की मांग है कि आयोग नॉर्मलाइजेशन की प्रकिया को कैंसिल करे और दो-दो दिन की बजाए, दोनों एग्जाम को एक ही दिन में कराया जाए।