पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन मिलने की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। सरकार की सख्ती के बावजूद जेलों से मोबाइल फोन, सिम कार्ड मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन अब पंजाब सरकार ने पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन बंद करने के लिए नई योजना तैयार की है।
जेल के अंदर लगाए जाएंगे जाल
बाहर से आने वाले फोन को रोकने के लिए जेल प्रशासन की ओर से जेल के अंदर 40 फुट का जाल लगाया जाएगा ताकि कोई बाहर से फोन न फेंक सके। पंजाब की 16 जेलों में नेट लगाया जाएगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। जिसमे मोबाइल फोन गिरने पर तुरंत जानकारी मिलेगी। इसके लिए 20 जेलों में फुल बॉडी स्कैनर लगाए जाएंगे। इसके अलावा जेलों में नई तकनीक वाले जैमर लगाए जाने वाले हैं जो 4जी और 5जी को टक्कर दे सकेंगे।