ख़बरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ फिर से विवादों में आ गई हैं। हाल ही में सिंगर का ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कॉन्सर्ट हुआ था। कॉन्सर्ट की टाइमिंग साढ़े सात बजे की थी, मगर नेहा कक्कड़ यहां देरी से पहुंची। वो भी सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि पूरे ढ़ाई घंटे। इसपर फैंस बहुत नाराज हुए और हूटिंग कर उसका विरोध करने लगे। फैंस का ये रूप देख नेहा कक्कड़ बुरी तरह रोने लगीं।
रोने की वीडियो हुई वायरल
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न कॉन्सर्ट का एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंगर नेहा कक्कड़ फूट फूट कर रोती हुई दिखाई दें रही हैं और फैंस से माफी मांगते हुए नजर आ रही हैं। फिर भी गुस्साए फैंस लगातार उनके खिलाफ आलोचना कर रहे हैं। फैंस ने कहा- सिंगर एक तो देरी से पहुंची ऊपर से सिर्फ आधे घंटे का परफॉर्मेंस दिया। जिससे उनके पैसे Waste हो गए।
माफी मांगती नजर आई सिंगर
सिंगर इस दौरान फैंस से कहती हैं -दोस्तों, आप सच में बहुत प्यारे हैं। इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हो। मैंने आज तक जिंदगी में किसी को इतना इंतजार नहीं कराया है। आज के लिए मैं आप सब से माफी मांगती हु, मुझे खेद है।