महाराष्ट्र के नागपुर में तेज रफ्तार बेकाबू ऑडी कार ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार रात करीब 1 बजे की है। ऑडी कार पहले एक कार से टकराई और फिर एक बाइक को टक्कर मारी आगे जाकर मनकापुर में एक अन्य कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार में सवार लोगों ने ऑडी का पीछा कर उसे पकड़ लिया।
महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के बेटे के नाम से रजिस्टर्ड है कार
ऑडी सवार लोगों की पहचान अर्जुन हावरे और रोनित चित्तमवार के रूप में की गई। पुलिस ने अर्जुन हावरे को गिरफ्तार किया था। हालांकि, थोड़ी देर में उसे बेल भी मिल गई। कार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले के नाम से रजिस्टर्ड है।
मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें संकेत बावनकुले भी शामिल था। लेकिन संकेत बावनकुले सहित तीन लोग मौके से भाग गए थे। लेकिन ऑडी कार चला रहे अर्जुन हावरे और रोनित चित्तमवार को पोलो कार में सवार लोगों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उन्हें तहसील थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की जांच के लिए सीताबल्डी पुलिस को सौंप दिया गया।
बीयर बार से लौट रहे थे ऑडी कार सवार युवक
पुलिस अधिकारी ने बताया ऑडी कार में सवार लोग एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी। लेकिन पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी कि उनमें से कोई नशे में था या नहीं। पोलो कार चालक की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।