खबरिस्तान नेटवर्क। 114 वर्षीय प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपीका 3 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया है।
पुलिस को घटनास्थल पर गाड़ी के कुछ टुकड़े मिले थे। सीसीटीवी फुटेज से टोयटा गाड़ी की एजेंसी से जांच करवाई गई। PB 20 C 7100 फॉर्च्यूनर गाड़ी को ट्रेस किया गया। जांच के बाद पता चला कि गाड़ी को आगे किसी को बेची गई थी। 26 वर्षीय अमृतपाल ने 2 साल पहले ही कपूरथला के रविंद्र सिंह से फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी थी।थाना आदमपुर में बीएनएस की धारा 281 और 105 के तहत केस दर्ज किया गया।
इससे पहले पुलिस ने एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया था। हादसे के वक्त आरोपी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार चला रहा था और फौजा सिंह को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार अमृतपाल करीब 6 से 8 दिन पहले ही कनाडा से आया था।
2 साल पहले खरीदी थी फॉर्च्यूनर
पुलिस ने उसे मंगलवार देर रात उसके गाव करतारपुर से गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद वह कार लेकर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि अमृतपाल ने करीब दो साल पहले कपूरथला निवासी रविंदर सिंह से फॉर्च्यूनर कार खरीदी थी, जिसे हादसे के वक्त वह चला रहा था। कार की गति काफी तेज थी, जिसके चलते उसने फौजा सिंह को टक्कर मार दी।
आरोपी अपना मोबाइल फोन बेचकर लौट रहा था घर
पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त वह भोगपुर से अपना मोबाइल फोन बेचकर घर लौट रहा था, जिसके बाद यह हादसा हो गया। अमृतपाल ने पूछताछ मे बताया कि टक्कर के बाद वह बहुत डर गया था और इसी डर के कारण वह बिना रुके मौके से भाग गया। पुलिस ने कार को भी कब्जे में लेकर फोरेंसिक जाच के लिए भेज दिया है।
सड़क किनारे टहलते समय कार से हुई थी टक्कर
गौरतलब है कि फौजा सिंह सोमवार दोपहर सड़क किनारे टहलते समय इस टक्कर का शिकार हो गए थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि उनकी मौत हो गई।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ टक्कर मारकर भागने, लापरवाही से मौत और मौके से भागने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
89 साल की उम्र में दौड़ शुरू की
89 साल की उम्र में फौजा सिंह ने मैराथन दौड़ना शुरू किया और कई रिकॉर्ड बनाए। जैसे 2003 में टोरंटो वाटरफ्रंट मैराथन में 5 घंटे 40 मिनट का समय जो 90+ उम्र वर्ग का दावा किया गया रिकॉर्ड था। 2011 में 100 साल की आयु में उन्होंने एक ही दिन में 8 विश्व रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने लंदन, न्यूयॉर्क, मुंबई जैसे शहरों में मैराथन दौड़ीं और 2013 में 102 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लिया।