NIA ने चंडीगढ़ और पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले के मास्टरमाइंड हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपए का ईनाम रखा है। इसके साथ ही NIA ने कहा कि लोग टेलीफोन, व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए जानकारी दे सकेंगे। इसके लिए उन्होंने नंबर भी जारी किए हैं।
चंडीगढ़ कोर्ट में NIA ने दायर की है याचिका
हाल ही में चंडीगढ़ में एक घर पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले में आतंकी हैप्पी पासिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए NIA ने चंडीगढ़ जिला अदालत में याचिका दायर की है। इस याचिका पर 9 जनवरी वीरवार को फैसला लिया जाएगा।
11 सितंबर को कोठी पर हमला हुआ था
पिछले साल 11 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 की कोठी नंबर 575 पर ग्रेनेड हमला हुआ था। रोहन और विशाल मसीह नाम के दो युवक हैंड ग्रेनेड फेंककर भाग गए। अमेरिका स्थित आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने सोशल मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली थी।
आतंकी रिंदा के लिए काम करता है हैप्पी
हैप्पी पासिया लंबे समय से अमेरिका में रह रहा है और पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करता है। उसके जरिए ही इस हमले के साजिशकर्ताओं को हथियार मुहैया कराए गए थे।