उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और धुंध का भी कहर जारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के नए आदेशों के मुताबिक सरकारी स्कूल की टाइमिंग सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक है।
8वीं क्लास तक 11 तारीख तक स्कूलों में छुट्टियां
इसके साथ ही सरकारी, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में प्री-नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक की छुट्टियां 11 जनवरी तक रहेंगी। 12 जनवरी को रविवार है। इसलिए स्कूल 13 जनवरी को खुलेंगे।
इस बारे में स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ का कहना है कि मौसम को देखते हुए प्री-स्कूल से लेकर 8वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। बाकी बच्चों के लिए समय बदल दिया गया है।