ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर NIA और पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह छापेमारी दोपहर दो बजे तक चलेगी। पुलिस की यह कार्रवाई पंजाब के सभी जिलों में जारी है। पुलिस शाम 5 बजे ADGP को रिपोर्ट सौंपेगी।
Wanted गैंगस्टरों पर रखा लाखों रुपए का ईनाम
दरअसल यह छापेमारी गोल्डी बराड़ के करीबी गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए की जा रही है। NIA ने 11 से ज्यादा आतंकियों व गैंगस्टरों की लिस्ट जारी की है। उन पर 5 से 10 लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा की है। NIA ने आरोपियों की जानकारी देने के लिए व्हाट्सएप नंबर +91 7290009373 जारी किया है।
NIA की ओर से जारी सूची में 5 आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के हैं, जिनमें तरनतारन के चौला साहिब निवासी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा व तरनतारन के ही लखबीर शिंह पर 10-10 लाख का ईनाम रखा गया है। फिरोजपुर के परमिंदर सिंह खैहरा उर्फ पट्टू, सरहाली (तरनतारन) के सतबीर सिंह उर्फ सत्ता व चंबा कलां (तरनतारन) निवासी यादविंदर सिंह उर्फ यादा पर 5-5 लाख रुपये का ईनाम रखा गया है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से तलाश में पुलिस
गोल्डी बराड़ ने 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर और कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में हुई हत्या की जिम्मेदारी ली। वह 2021 से कनाडा में रह रहा है और वहां से पंजाब में एक मॉड्यूल के जरिए काम करता है। बराड़ पंजाब के फरीदकोट जिले का मूल निवासी है। सिद्धू की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कनाडा में बैठकर ही पूरी साजिश रची थी।
इतना ही नहीं आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के अलावा लखबीर सिंह उर्फ लांडा, चरणजीत सिंह, उर्फ रिंकू रंधावा, अर्शदीप सिंह, उर्फ अर्श डाला और रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज जैसे खूंखार गैंगस्टर ने भी कनाडा की पनाह ले रखी है।