बठिंडा के डूमवाली, पथराला और डूमवाली में मंगलवार सुबह NIA की टीमों ने रेड करके कुछ नौजवानों से पूछताछ की गई है और घरों की चैकिंग भी की गई। NIA की तरफ से रेड क्यों की गई है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है और न ही इसके बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी है।
बता दे कि बठिंडा चारों गांवों के नौजवानों से NIA की टीमों ने गहनता से पूछताछ की गई है और चारों को दिल्ली बुलाया गया है। इसमें आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान गुरविंदर सिंह बिट्टा भी शामिल हैं। उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता चैकिंग क्यों की गई है और न ही बताया गया है। बस दिल्ली जांच के लिए बुलाया गया है।
गुरविंदर सिंह बिट्टा ने कहा कि उन्हें कोई भी कारण NIA की टीम की तरफ से नहीं बताया गया है। 6 मार्च को दिल्ली जाकर ही पता चलेगा कि मामला क्या है। वहीं NIA की टीमों की तरफ से रेड की जा रही है। जिसकी जानकारी कुछ देर बाद अधिकारियों की तरफ से दी जाएगी।