आतंकवादी गोल्डी बराड़ को पकड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़े इनाम की घोषणा की है। NIA ने वांटेड आतंकवादी गोल्डी बराड़ और एक अन्य गैंगस्टर की गिरफ्तारी या पकड़वाने के लिए कोई भी सूचना देने पर 10-10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
गोल्डी बराड़ के कहने पर चलाई थी गोलियां
एजेंसी ने दोनों में से किसी एक की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। एजेंसी ने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। दोनों आरोपी 8 मार्च 2024 को जबरन वसूली के लिए एक बिजनेसमैन के घर पर गोलीबारी करने से संबंधित मामले NIA की वांटेड लिस्ट में हैं।
चंडीगढ़ के बिजनेसमैन से मांगी थी 2 करोड़ रुपए की फिरौती
इस मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ है। इस मामले में पीड़ित से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद उसके घर पर फायरिंग की गई थी। पहले इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) जांच कर रही थी। बाद में इस मामले को NIA को सौंप दिया गया था।
कनाडा ने भी रखा है डेढ़ करोड़ रुपए का ईनाम
बता दें कि इस पर कनाडा में डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम कनाडा सरकार लगाए हुए है। अपहरण और हत्या के एक मामले में एनआईए ने यह इनाम रखा है। चंडीगढ़ में अवैध उगाही और जानलेवा हमला से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की यह इस मामले में बड़ी कार्रवाई है।
NIA हेड ऑफिस नई दिल्ली कंट्रोल रुम
टेलीफोन नंबर: 011-24368800,
व्हाट्सएप/टेलीग्राम: +91-8585931100
ईमेल आईडी: [email protected]
NIA हेड ऑफिस, चंडीगढ़
टेलीफोन नंबर: 0172-2682900, 2682901
व्हाट्सएप/टेलीग्राम नंबर: 7743002947
टेलीग्राम: 7743002947
ईमेल आईडी: [email protected]