नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को नेशनल हाईवे पर हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त की है। NHAI के अधिकारियों ने अमृतसर से मेहता, श्री हरगोबिंदपुर, टांडा और होशियारपुर को जोड़ने वाले सड़क निर्माण कार्य की साइट पर 27 नवंबर 2024 को मजदूर पर हमला हुए था। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। इसी को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है।
ठेकेदारों और मजदूरों में डर का माहौल
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने तलवारों, डंडो और अन्य हथियारों से लैस होकर मजदूरों पर हमला किया था। इस घटना की फोटो NHAI अधिकारियों ने पुलिस को सौंपे हैं। घायल मजदूरों को गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद से ठेकेदारों और मजदूरों में डर का माहौल बन गया है।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
NHAI ने इस मामले को लेकर अमृतसर और होशियारपुर के SSP को जानकारी भी दी। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण राष्ट्रीय विकास परियोजना के काम में मुश्किलें पैदा हो रही हैं।
सख्त कदम उठाने की मांग रखी
NHAI ने पंजाब पुलिस से मांग की है वह इन हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और परियोजना स्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की मांग की है। अथॉरिटी ने कहा है कि ऐसी घटनाएं केवल मजदूरों के मनोबल को नहीं गिरातीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की परियोजनाओं को भी बाधित करती हैं।