नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- यूजी (NEET UG) 2024 का सिटी वाइज और सेंटर वाइज रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब एनटीए को पुनः रिजल्ट जारी करना होगा। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर जारी किए गए है।
इस तरह कर सकेंगे चेक
रिजल्ट जारी होते ही कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इसके साथ ही रिजल्ट जारी होते ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध होगा जिस पर क्लिक करके आप आसानी से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
एनटीए नीट 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ चेक कर सकेंगे।
अब जल्द आएगा काउंसिलिंग शेड्यूल
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की की ओर से आज नतीजे जारी होने के बाद जल्द ही काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल घोषित कर दिया जाएगा। शेड्यूल एवं रैंक के अनुसार अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में भाग लेकर मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।
आपको बता दें कि इस साल नीट यूजी एग्जाम में 2406079 कैंडिडेटस ने रजिस्ट्रेशन किया था और इसमें से 2333297 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे। इनमें से 1316268 उम्मीदवारों को इस एग्जाम में सफल माना गया था। कैंडिडेट इससे जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे निर्देश
नीट यूजी पेपर लीक मामले को लेकर आज गुरुवार को सुनवाई हुई थी। जिसमें कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया था कि वह सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट (मार्क्स) शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड करे। मार्क्स सेंटरवाइज और सिटीवाइज होना चाहिए। बता दें कि ये सुनवाई 4 घंटे तक चली।
कोर्ट ने सोमवार तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। एसजी ने कहा काउंसलिंग में कुछ समय लगेगा। यह 24 जुलाई के आसपास शुरू होगी। सीजेआई ने कहा, हम सोमवार को ही सुनवाई करेंगे।
रिजल्ट अपलोड के समय कैंडिडेट्स की पहचान न बताई जाए
कोर्ट ने कहा, रिजल्ट अपलोड करते वक्त कैंडिडेट्स की पहचान जाहिर ना की जाए। हम सोमवार, 22 जुलाई को सुबह 10:30 बजे अगली सुनवाई शुरू करेंगे। ताकि दोपहर तक हम निष्कर्ष निकाल सकें। हम बिहार पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी भी चाहते हैं।