ख़बरिस्तान नेटवर्क : म्यांमार में आए भूकंप ने तबाही मचा दी है। शुक्रवार के दिन इस भूकंप के चलते कई लोगों ने अपनी जान गवां दी। मगर क्या आप जानते है कि इस तबाही कि भविष्यवाणी पहले ही हो गई थी। बताया जा रहा है कि एक बच्चे ने इस घटना की सूचना पहले ही दे दी थी। यह बच्चा है भारतीय अभिज्ञ आनंद, जिसने Covid 19 की भी एकदम सही भविष्यवाणी की थी।
यूट्यूब Video में दी थी चेतावनी
जानकारी के अनुसार अभिज्ञ ने तीन हफ्ते पहले ही भूकंप की चेतावनी दी थी। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 1 मार्च को एक विडिओ अपलोड किया था। जिसमें कहा गया कि अगले कुछ दिनों में या फिर इस साल के बीच में भीषण भूकंप दस्तक देगी, जो बड़ी तबाही मचाएगी।
कम उम्र में बने ज्योतिष
अभिज्ञ आनंद का जन्म अक्टूबर 2006 में हुआ था, वे कर्नाटक के एक ब्राह्मण परिवार से हैं। आनंद ने बहुत कम उम्र में ही ज्योतिष, वास्तु, आयुर्वेद और धार्मिक ग्रंथों की पढ़ाई शुरू कर दी थी। वे 14 वर्ष की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र के प्रमाणित (certified) ज्योतिषी बन गए थे। उन्हे संस्कृत, वेद, पुराण और ज्योतिष शास्त्र में बड़ी महारत हासिल हैं।
यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?
अभिज्ञ आनंद का यूट्यूब चैनल "Conscience" है, जिस पर वे ज्योतिष, वास्तु, स्वास्थ्य और धार्मिक ज्ञान से जुड़ी videos साझा करते हैं। उनके चैनल पर 40 लाख+ से अधिक सब्सक्राइबर हैं। बता दें कि इनकी ज्योतिषीय भविष्यवाणियां संस्कृत और अंग्रेजी में होती हैं। लोग उनकी भविष्यवाणियों को गंभीरता से लेते हैं।