अमृतसर के गांव खब्बे राजपुतां में फुटबॉल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई।
तीन बहनों था इकलौता भाई
जानकारी के अनुसार, गांव से कुछ बच्चे व अन्य लोग टूर्नामेंट देखने गए थे, जहां एक नाबालिग लड़के गुरसेवक सिंह (14 साल) पुत्र दलबीर सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। मासूम तीन बहनों में इकलौता भाई था। जानकारी के अनुसार मृतक के पीठ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना हुई, उस समय विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए जा रहे थे। लेकिन तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई, जिससे पूरे समारोह में अफरातफरी मच गई। बेटे की मौत के बाद माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों का कहना है कि गुरसेवक पढ़ाई में काफी अच्छा था । फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।