पाकिस्तान के कराची में शॉपिंग मॉल में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। आग शनिवार (25 नवंबर) को राशिद मिन्हास रोड के पास मॉल में लगी। जिसके कारण कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं फायर ब्रिगेड टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक आग सुबह 6:30 बजे चौथी इमारत में लगी। जिसके बाद आग ने मॉल की अन्य मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
बिजली जनरेटर के कारण लगी आग
अधिकारियों ने बताया कि आग छत पर रखे जनरेटर से लगी और इमारत की ऊपरी मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं इमारत में भारी धुआं होने के कारण बचाव अभियान में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मॉल से करीब 22 लोगों को बचाया गया और मेडिकल सेंटर जेपीएमसी में ट्रांसफर कर दिया गया, जिनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया