पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला कर लिया है। ममता बैनर्जी ने कहा कि हमारा प्रस्ताव नहीं माना गया और न ही कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में यात्रा के लिए हमें निमंत्रण दिया और न ही इसकी कोई जानकारी दी। इसलिए हम पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा को हराने के लिए जो करना है करेंगे
मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए उन्हें जो कुछ भी करना पड़े वह करेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके सभी प्रस्तावों को ठुकराया। क्षेत्रीय पार्टियों को भी मौका दिया जान चाहिए।
ये पार्टियां भी कर चुकी हैं अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने भी अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि वह यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ेंगी। इसका ऐलान उन्होंने अपने जन्मदिन पर किया। जबकि वह पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ चुनाव लड़ेंगी।
AAP भी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी
वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में भी गठबंधन की स्थिति बन नहीं रही है। पंजाब कांग्रेस नेता पहले ही आप के साथ गठबंधन को लेकर तैयार नहीं है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आप ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है और उम्मीदवारों के लिए 40 नेताओं का नाम शॉर्टलिस्ट कर लिया है। सीएम भगवंत मान भी पंजाब में अबकी बार 13 जीरो का नारा दे चुके हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।