जालंधर में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। होटल, रेस्टोरेंट और मॉल समेत सभी कमर्शियल कॉम्पलेक्स को पार्किंग के लिए अब पुलिस से NOC लेनी पड़ेगी। वहीं नए बनने वाले होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स और मॉल को भी NOC लेनी पड़ेगी। ताकि पुलिस को पता चल सके कि होटल और मॉल में कितनी गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह है।
जांच के लिए खुद निकले थे पुलिस कमिश्नर
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए खुद पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर के साथ मिलकर शहर की ट्रैफिक समस्याओं का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने NOC को लेकर आदेश जारी किए हैं।
इस कारण लिया गया फैसला
दरअसल मॉल या कमर्शियल कांपलेक्स में आने जाने वाले या वहां काम करने वाले लोग अपनी गाड़ियां सड़कों पर पार्क करते हैं। जिस कारण लोगों को ट्रैफिक की समस्याओं से दो चार होना पड़ता था। इसी ट्रैफिक समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए ये कदम उठाया गया है।
नगर निगम के अधिकारियों को जारी हुए आदेश
इसके साथ ही नगर निगम अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। किसी भी बिल्डिंग के निर्माण से पहले निगम के अधिकारी के साथ एरिया के एसीपी मौके पर जाकर दौरा करेंगे और चैक करेंगे कि मॉल या कमर्शियल कांपलेक्स, या ऑफिस के लिए जो जगह है, क्या उसके मुताबिक पार्किंग के लिए जगह छोड़ी जा रही है। जिसके बाद ही NOC जारी किया जाएगा।