जालंधर के संगल सोहल गांव के पास देर रात थर्माकोल की दो फैक्ट्री में आग लग गई। थर्माकोल की वजह से आग इतनी तेजी से फैली आस-पास का इलाका काले धुएं के गुब्बार से भर गया। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां बुलानी पड़ी, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
रात 10 बजे के करीब लगी आग
आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि यह आ रात करीब 10 बजे लगी। जब हमें घटना की जानकारी पता चली तो आग ने काफी भयानक रूप ले लिया था। जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 10 गाड़ियों को बुलाना पड़ा। रात डेढ़ बजे के करीब आग पर काबू पाया गया।
हवा के कारण आ रही थी दिक्कत
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्योंकि थर्माकोल काफी ज्वलनशील पदार्थ है और दूसरा रात को हवा तेज चल रही थी। जिस कारण आग और फैलती जा रही थी। इसी वजह से आग पर काबू पाने पर ज्यादा समय लग गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
वहीं घटना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आग कैसे लगी है यह अभी पता नहीं चल पाया है। पर शुरूआती जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है।