जालंधर. विधानसभा हलका फिल्लौर के विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी ने अपने साथियों के साथ 15 अक्तूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बीडीपीओ दफ्तर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ रहे किसी भी प्रत्याशी को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। वहां उम्मीदवारों ने विधायक चौधरी का स्वागत किया।
चौधरी ने बीडीपीओ से मुलाकात की। कामकाज की समीक्षा के बाद उन्होंने बीडीपीओ दफ्तर में चल रहे काम को लेकर संतुष्टी जताई। उन्होंने कहा कि 4 अक्तूबर को नामांकन का आखिरी दिन है और लोगों की भीड़ को देखते हुए उसी हिसाब से इंतजाम को पूरा किया जाए।
पंचायती चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह
विक्रमजीत चौधरी ने कहा कि पंचायती चुनाव को लेकर पूरे पंजाब के लोगों को उत्साह है। उनके हलके के लोग भी उत्साह से भरे हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों को बीडीपीओ दफ्तर में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। चौधरी ने कहा कि किसी भी गांव से कोई भी उम्मीदवार हो, उन्होंने बीडीपीओ दफ्तर में चुनाव से संबंधित कोई दिक्कत पेश नहीं आने दी जाएगी।
आखिरी दिन ध्यान से भरें नामांकन
चौधरी ने कहा कि प्रत्याशियों के नामांकन भरने का काम बहुत सावधानी से चल रहा है और लोग बड़े उत्साह के साथ अपना नामांकन भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है। इसलिए प्रत्याशी अपने दस्तावेजों को अच्छी तरह ध्यान से जांच और परख कर समय पर जमा करवाएं। ताकि कोई परेशानी न हो।
विधायक चौधरी ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि
वहीं, दूसरी तरफ महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी ने गांधी धाम में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण और अहिंसक समाज के लिए महात्मा की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए। महात्मा गांधी के जीवन और शिक्षाओं की आज के जीवन में सबसे अधिक आवश्यकता है जहां असहिष्णुता और हिंसा जीवन का एक तरीका बन गया है।
फिल्लौर में विसर्जित की गई थीं गांधी की अस्थियां
विक्रमजीत सिंह चौधरी ने कहा कि पंजाब को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि उनकी अस्थियां फिल्लौर में सतलुज नदी में विसर्जित की गईं और महात्मा गांधी किसी पार्टी से नहीं बल्कि सभी भारतीयों से जुड़े थे। हमें समानता, स्वतंत्रता, न्याय, सामाजिक और आर्थिक मुक्ति और आत्मनिर्भरता, स्वच्छता और दूरदर्शी सोच पर आधारित गांधी जी की जीवन शैली को अपनाना चाहिए ताकि संपूर्ण भारतीय समाज सभी क्षेत्रों में उपलब्धि और प्रयास के नए मील के पत्थर स्थापित करे।
विधायक के साथ ये भी पहुंचे
इस अवसर पर डॉ. अश्वनी कुमार आशु, पार्षद राजेश रॉक्सी, पार्षद राकेश कल्याण, पूर्व पार्षद राज कुमार हंस, संजय खोसला, अशोक बत्रा, सुखविंदर लाडी और पीयूष विशेष रूप से उनके साथ थे। वहीं गांधी धाम में पार्षद राकेश कालिया, बालक राम, विनोद रहेजा, लाला किशन, तिलक राज लंबरदार, दर्शना रानी, आशा रानी, सुखविंदर सिंह लाडी, और मंजीत गन्ना पिंड भी मौजूद रहे।