लुधियाना के रुड़का गांव में 2 लुटेरे आते हैं और दोनाली दिखाकर शराब के ठेके को लूटकर फरार हो जाते हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। क्योंकि लुटेरों ने सरेआम रात 8 बजे इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि लुटेरे करीब 15 से 20 हजार रुपए लेकर भागे हैं।
ठेके में घुसते ही सिर पर लगा दी दोनाली
ठेके पर काम करने वाले सत्यप्रकाशन ने बताया कि वह 8 बजे पैसे गिन रहे थे। इस दौरान प्लेटीना बाइक पर 2 लुटेरे आए और ठेके के अंदर घुसते ही उन्होंने सिर पर दोनाली लगा दी और जान से मारने की धमकी दी। लुटेरों ने इसके बाद गल्ले में पड़े जितने भी रुपए थे वह निकाल लिए। दोनों लुटेरों ने चश्मा लगाया हुआ था।
शोर मचाने पर पैसों से भरा बैग लेकर फरार
उन्होंने आगे बताया कि गल्ले से रुपए निकालने के बाद लुटेरों ने बैग मांगा। लुटेरों ने रुपए बैग में रखे तो मैंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गए। मैंने तुरंत घटना की जानकारी ठेकेदार और पुलिस को दी। पुसिस अब मामले की जांच कर रही है।