पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में 3 दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे। छोटे साहिबजादों बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह की शहादत को समर्पित शहीदी सभा शुरू हो रही है। 28 दिसंबर तक चलने वाली इस शहीदी सभा के दौरान माहौल को पवित्र बनाए रखने के मकसद से पंजाब सरकार ने फैसला लिया। इस दौरान गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब और गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब की हद के तीन किलोमीटर दायरे में जितने भी शराब के ठेके हैं सभी बंद रहेंगे।
25 से 27 दिसंबर तक बंद रहेंगे शराब के ठेके
25 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 रात्रि 12:00 बजे तक कोई ठेका नहीं खुलेगा। जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। इनकी पालना कराने के लिए संबंधित थानों, नगर कौंसिलों, एसडीएमज और एक्साइज विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है। इसके अलावा होटलों के बीअर बार भी बंद रहेंगे। किसी भी होटल में शराब परोसने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही शराब का सेवन करके शहीदी सभा में आने पर भी मुकम्मल पाबंदी है।