ख़बरिस्तान नेटवर्क : शराब पीने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल दिल्ली सरकार ने रामनवमी और गुड फ्राइडे सहित महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों पर शराब की दुकानें बंद रखने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में पांच ड्राई डे घोषित किए हैं।
इन 5 दिन नहीं खुलेंगी शराब के ठेके
एक्साइज विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक दिल्ली में शराब की दुकानें राम नवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) और ईद-उल-जुहा (6 जून) को बंद रहेंगी। दुकान खोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दुकानों के बाहर आदेश प्रदर्शित करने के निर्देश
आबकारी आयुक्त सनी सिंह ने कहा कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार शराब लाइसेंसधारियों के लिए ड्राई डे घोषित किए गए हैं। लाइसेंसधारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर में आदेश को प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करें।