हरियाणा विधानसभा चुनाव का असर पंजाब में भी हो रहा है। विधासभा चुनाव को देखत हुए ही पटियाला जिले में 3 दिनों तक शराब नहीं बिकेगी और ड्राई डे रहेगा। यह आदेश एडिशनल जिला मजिस्ट्रेट ईशा सिंगल ने जिला अंबाला के साथ लगते पटियाला के 8 किलोमीटर के दायरे तक ही रेहगा।
3 दिन रहेगा ड्राइ डे
जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक अंबाला से लगते पटियाला के 8 किलोमीटर की हद तक 3 अक्टूबर शाम 6 बजे से 5 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ड्राई डे घोषित कर दिया। इसके साथ ही वोटों की गिनती वाले दिन 8 अक्टूबर 2024 को नतीजा घोषित होने तक ड्राई डे रहे।
शराब पीने और पिलाने पर पूरी तरह रोक
इस दौरान शराब की दुकाने बंद करने और व्यक्तियों द्वारा शराब स्टोर करने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी होगी। किसी भी शराब के ठेके (देसी और अंग्रेजी), होटल, दुकान, रेस्टोरेंट, क्लब, बीयर बार, अहाते जहां शराब बेचने और पीने की कानूनी इजाजत है या किसी अन्य सार्वजनिक स्थानों आदि पर शराब की बिक्री करने, प्रयोग करने, पीने,पिलाने, स्टोर करने व अन्य नशीले पदार्थों का प्रयोग करने पर पूर्ण पाबंदी होगी।