पंजाब में शराब के ठेके 2 दिन बंद रहेंगे और मीट-मछली की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। क्योंकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती वाले दिन ड्राइ डे होता है और शराब के ठेके बंद रहते हैं। वहीं 3 अक्टूबर को इस बार अग्रसेन जयंती आ रही है। इसे लेकर पंजाब सरकार ने ड्राइ डे और मीट की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है।
2-3 अक्टूबर को स्कूल, बैंक भी रहेंगे बंद
वहीं इसी के साथ ही 2 और 3 अक्टूबर को छुट्टी भी रहेगी। अक्टूबर के पहले हफ्ते में बुधवार और वीरवार को स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसी के साथ ही बैंकों में भी छुट्टियां रहेंगी और कोई काम नहीं होगा।
भगवान श्रीराम के वशंज हैं महाराजा अग्रेसन
बता दें कि महाराजा अग्रसेन को श्रीराम का वंशज माना गया है। अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानि शारदीय नवरात्रि के पहले दिन हर साल महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाती है। महाराज अग्रसेन, अग्रवाल अर्थात वैश्य समाज के जनक कहे जाते हैं।