गुड मॉर्निंग जी
किसान 13 तारीख को पूरे पंजाब में करेंगे चक्का जाम
संयुक्त किसान मोर्चा ने 13 अक्टूबर को पूरे पंजाब में सड़कें बंद करने का ऐलान किया है। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने ऐलान किया कि 13 अक्टूबर को 3 घंटे के लिए पंजाब की सड़कें ब्लॉक की जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे सेवा केंद्र
पंजाब सरकार ने 12 अक्टूबर (शनिवार) को दशहरा के अवसर पर राज्य भर के सभी सेवा केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में इस तारीख को शराब ठेके रहेंगे बंद
पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायती चुनाव होने हैं। इसे लेकर राज्य सरकार की तरफ से छुट्टी का ऐलान किया गया है। जिस कारण राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
बटाला में चलते ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान
बटाला के डेरा बाबा नानक रोड पर अड्डा तारागढ़ में सेब से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद मौके से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पढ़ें पूरी खबर
Punjab 95 फिल्म का मामला पहुंचा श्री अकाल तख्त साहिब
दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाती टूर की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन उनकी फिल्म 'पंजाब 95' की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
नोएल टाटा बने Tata Trusts के नए Chairman
रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रतन टाटा के निधन के बाद आज मुंबई में एक बैठक हुई थी। पढ़ें पूरी खबर
महादेव सट्टा एप्प के सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई से अरेस्ट
महादेव सट्टा ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर को इंटरपोल के अधिकारियों ने दुबई से गिरफ्तार किया है। इंटरपोल के अधिकारियों ने दुबई पुलिस की मदद के साथ उसे अरेस्ट किया है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना के पॉश इलाके में जज के घर से चोरी
लुधियाना के पॉश इलाके में जज के घर से चोरी हुई है। चोरों ने घर के पिछले गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। जिसके बाद उन्होंने इस चोराी की घटना को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में सुबह-शाम महसूस होने लगी ठंड
पंजाब में एक बार फिर से मौसम बदल गया है , जिसके कारण सुबह शाम को ठंड शुरू हो गई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो मौसम में बदलाव होने का कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस है। पढ़ें पूरी खबर
विस्तारा फ्लाइट की हैदराबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
हैदराबाद से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट UK880 में तकनीकी खराबी के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
12 अक्तूबर 2024 को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। इस तिथि पर श्रवण नक्षत्र और धृति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 11:44 - 12:30 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 09:14-10:40 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मकर राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपके काम की गति थोड़ा धीमी रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने काफी काम आसानी से निपटा पाएंगे। परिवार के सदस्यों में यदि कुछ खटपट चल रही थी, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है, जिसके लिए आप काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे। आपको अपने पार्टनर पर ज्यादा भरोसा करने से बचना होगा। आपके अंदर उर्जा रहने के कारण आप प्रत्येक कामों को आसानी से कर पाएंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा, लेकिन आपके बिजनेस में मशीनरी में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण आपके काम लटक सकते हैं और आपके ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारियां भी अधिक रहेंगी। आपको काम के साथ-साथ घर के लिए भी समय निकालना होगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके खर्च बेवजह बढ़ेंगे, क्योंकि आप कुछ जरूरत की और कुछ बिना जरूरत की चीजों पर अच्छा धन लगाएंगे, जो आपके लिए समस्या बन सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयो का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि देरी हो रही थी, तो आज वह दूर होगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी आय में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, क्योंकि आप अपने खर्चों को आसानी से कर पाएंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों के प्रयास कामयाब हो सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से ठीक-ठाक रहने वाला है। बिजनेस में भी आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, क्योंकि आपकी कमाई के स्रोत बढ़ेंगे। यदि आपको किसी काम को लेकर टेंशन चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर रहेगी। आपको अपने जीवनसाथी से कोई गिफ्ट मिलने की संभावना है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सुझ बुझ दिखा कर काम करने के लिए रहेगा। आपको किसी सरकारी योजना का भी पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन विरोधी भी सतर्क रहेंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। आपकी कोई छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए आय के स्रोतों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा, जिससे आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। आपको कमाई के कुछ नए जरिए मिलेंगे और परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। ससुराल पक्ष से भी आप यदि कोई काम को लेकर धन संबंधित मदद मांगेंगे, तो वह भी आसानी से मिल जाएगी।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन से संबंधित मामलो में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। जीवनसाथी से आपकी कुछ खटपट होने की संभावना है, तो आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी नए पद की प्राप्ति होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन से संबंधित मामलो में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। जीवनसाथी से आपकी कुछ खटपट होने की संभावना है, तो आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी नए पद की प्राप्ति होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को कुछ कामों को लेकर दुविधा रहेगी। आप एक साथ कई कामों में उलझे रहने के कारण परेशान रहेंगे। आपको बिजनेस में अक्समात लाभ मिल सकता है। आप अपनी शौक मौज की चीजों पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे।
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख सुविधाओं पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप कोई भी लाभ का मौका हाथ से जाने ना दें, इसलिए आपको छोटी-मोटी योजनाओं पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो आप उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।