पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायती चुनाव होने हैं। इसे लेकर राज्य सरकार की तरफ से छुट्टी का ऐलान किया गया है। जिस कारण राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। वहीं जालंधर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जिले में शराब की दुकाने बंद रखने के आदेश दिए हैं।
उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए पंचायती चुनाव वाले दिन जिले में सभी शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं। ताकि चुनाव को बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक करवाया जा सके। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
19,010 बनाए जाएंगे पोलिंग बूथ
पंचायती चुनाव के लिए कुल 19,010 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे और इस बार वोटिंग बैलेट पेपर से होगी।1,33,97,932 कुल वोटर्स पंचायती चुनाव में वोट डालेंगे। इस बार वोटर्स नोटा का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
17 अक्टबूर को रहेगी छुट्टी
आपको बता दें कि 2 दिन बाद यानी 17 अक्टूबर को भी छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दिन महर्षि वाल्मीकि जी के परगट दिवस है। 16 अक्टूबर को शोभा यात्रा निकाली जाएगी।