दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाती टूर की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन उनकी फिल्म 'पंजाब 95' की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस फिल्म में दिलजीत को ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कई सीन्स पर आपत्ति जताई है। मामले को लेकर एसजीपीसी सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात की।
गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने 120 कट्स का किया विरोध
इस दौरान गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने जत्थेदार को एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म में लगाए गए 120 कट्स का विरोध किया है। यह फिल्म सिख व्यक्तित्व भाई जसवंत सिंह खालरा के जीवन और संघर्ष पर आधारित है। गुरचरण सिंह ग्रेवाल का कहना है कि फिल्म पंजाब 95, जिसमें जसवंत सिंह खालरा की जीवनी दिखाई गई है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसके 120 सीन काट दिए हैं। कंगना की फिल्म इमरजेंसी के पांच-छह सीन काटे गए तो वो मछली बन गईं, लेकिन हमारे सिखों की बड़ी कहानी को नजरअंदाज किया जा रहा है।
रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस और हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया
गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मुख्य किरदार का नाम बदलने की भी मांग की है, जिसे लेकर निर्माताओं ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस और हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया है।