श्री अकाल तख्त साहिब ने भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को 2 दिसंबर को तलब किया गया है। इसके साथ ही उन नेताओं को भी तलब किया गया है जिन पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, बरगाड़ी और बहबल कलां गोलीकांड जैसे सिख समुदाय के मामले में गंभीर आरोप लगे हैं।
दोषी पाए जाने पर दी जा सकती है सजा
बताया जा रहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह इन मामलों में दोषी पाए जाने वाले नेताओं के खिलाफ धार्मिक सजा तनखैया का ऐलान कर सकते हैं। इस बैठक का उद्देश्य इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों से जवाबदेही तय करना और धार्मिक मूल्यों के साथ न्याय सुनिश्चित करना है।
बादल सरकार की पूरी कैबिनेट को भी बुलाया
इतना ही नहीं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के साथ-साथ 2007 से लेकर 2017 तक अकाली-भाजपा सरकार में रहे सभी मंत्रियों को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही 5 सिंह साहिबानों की मीटिंग भी बुलाई गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में सुखबीर बादल और 2007-17 के दौरान अकाली दल के मंत्रियों को सजा सुनाई जा सकती है।