खबरिस्तान नेटवर्क: फतेहगढ़ साहिब से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के सरहिंद से कुछ ही दूरी पर माधोपुर के पास एक वेल्डिंग की दुकान में बीती रात वेल्डिंग करते समय विस्फोट हो गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं एक व्यक्ति गंभीर तौर पर घायल हो गया है।
वेल्डिंग के दौरान हुआ विस्फोट
इस धमाके में जो दो लोगों की मौत हुई है उनमें से एक की पहचान सरहिंद निवासी अवतार सिंह काला और दूसरे की पहचान मनोज तिवारी के तौर पर हुई है। वहीं एक व्यक्ति नरिंदर सिंह गंभीर तौर पर घायल हो चुका है। इस मौके की जानकारी देते हुए एसएचओ संदीप सिंह ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब ईंधन के टैंकर की मरम्मत की जा रही थी। वेल्डिंग के दौरान विस्फोट हो गया और घटनास्थल पर मौजूद तीनों लोग ही गंभीर रुप से घायल हो चुके हैं। विस्फोट के कारण दो लोगों की मौत हो गई। शवों को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में रखा गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।