आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सीएम आवास पर हुई मारपीट पर पहली बार खुलकर सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि बिभव कुमार ने मुझे 7-8 थप्पड़ मारे। मेरी मदद के लिए उस समय कोई भी नहीं आया। जब मैं चिल्ला रही थी तो उस समय केजरीवाल घर में थे। बिभव ने खुद मारा या फिर किसी के निर्देश पर मारपीट की है। ये अब जांच का हिस्सा है। मैं किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही।
मुझे बचाने के लिए कोई नहीं आया
स्वाति मालीवाल ने कहा कि वे 13 मई को सुबह 9 बजे अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास गई थीं। वहां पर स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और कहा कि केजरीवाल घर हैं और मिलने आ रहे हैं। इस दौरान ही वहां पर बिभव कुमार आ जाते हैं और मुझसे मारपीट करने लग जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा पैर पकड़ लिया। मुझे नीचे घसीट दिया। मेरा सिर टेबल से टकरा गया, मैं नीचे गिरी। फिर उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू किया। मैं बहुत बहुत जोर चिल्लाई लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया।
जब मैं चिल्ला रही थी उस दौरान केजरीवाल घर में थे
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि बिभव ने खुद मारा या फिर किसी के निर्देश पर मारपीट की है। ये अब जांच का हिस्सा है। मैं किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही। मैं दिल्ली पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रही हूं। क्योंकि फैक्ट ये है कि मैं ड्राइंग रूम में थी। चीख रही थी, केजरीवाल जी घर पर थे, लेकिन फिर भी कोई मदद के लिए नहीं आया।
बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस कर चुकी है अरेस्ट
मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज कर बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल वो पांच दिन की पुलिस कस्टडी में हैं।