Jalandhar News जालंधर के मशहूर ब्रैंड करमा फैशन स्टूडियो को धमकी भरा लैटर मिला है। धमकी भरे लैटर के साथ ही जिंदा कारतूस भी मिला है। इस लैटर के मिलने के बाद करमा फैशन शोरुम के मालिक राघव ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने लैटर और कारतूस को अपने पास रख लिया है।
लैटर में लिखा तुम्हें गिफ्ट में रौंद भेजा है
करमा फैशन शोरुम के मालिक राघव ने बताया कि लैटर में लिखा था कि ये रौंद तुम्हें गिफ्ट के तौर पर भेजा है। अगर तुम हमसे बात नहीं करोगे तो इसी रौंद से हम तुम्हें नुकसान भी पहुंचा सकता है। लैटर के आखिरी में LB गैंग का नाम लिखा हुआ है।
जानें लैटर में क्या लिखा है
सिक्योरिटी गार्ड को मिला लैटर
राघव ने बताया कि यह धमकी भरा लैटर शोरुम के बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड को मिला। जब सिक्योरिटी गार्ड को यह लैटर मिला तो उसने हमको इस बारे में बताया। लैटर के बाद हमने पुलिस को इस घटना की पूरी जानकारी दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
काफी पॉपुलर है करमा फैशन
आपको बता दें कि करमा फैशन स्टूडियों ब्रांडेड कपड़ों के लिए काफी जाना जाता है। सोशल मीडिया पर करमा फैशन स्टूडियो की वीडियो पर हजारों व्यू आए हुए हैं। वहीं पंजाबी सिंगर अर्जुन ढिल्लों भी इस एक-दो बार इस शोरुम में आकर शॉपिंग कर चुके हैं। Jalandhar News