ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी सिंगर करन औजला और यो-यो हनी सिंह ने पंजाब महिला आयोग के सामने माफी मांगी है। दोनों सिंगर्स को महिला आयोग ने तलब किया था, पर वह दोनों ही सिंगर विदेश में न होने के कारण आ नहीं पाए। पर उन्होंने गाने को लेकर माफी मांगी है। इसका खुलासा खुद पंजाब महिला आयोग ने किया है।
करन औजला के गाने से शुरू हुआ विवाद
आपको बता दें कि यह विवाद पंजाबी सिंगर करन औजला के MF Gabhru से शुरू हुआ था। गाने के बोल को लेकर महिला आयोग को शिकायत की गई थी कि इसमें महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं यो-यो हनी सिंह के गाने Millionaire को भी लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। हनी सिंह के गाने पर भी महिलाओं पर लिखे गए शब्दों को लेकर ऐतराज जताया गया था। जिसके बाद दोनों सिंगर का नाम विवादों से जुड़ गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब महिला आयोग ने दोनों ही सिंगर्स को तलब किया। दोनों ही सिंगर्स को आज महिला आयोग के सामने पेश होना था। पर विदेश में होने के कारण वह नहीं आ पाए और दोनों ही सिंगर्स ने फोन पर महिला आयोग से बात की और माफी मांगी।
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने दिया यह बयान
इस मामले को लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली ने बताया कि दोनों गायकों को आज पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन दोनों देश से बाहर है। ऐसे में वह पेश नहीं हो सके। मैंने दोनों गायकों से फोन पर बात की है और दोनों गायकों ने मुझे आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही महिला आयोग कार्यालय में पेश होंगे। किसी भी गाने या वीडियो में माताओं-बहनों के प्रति ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों गायकों ने इन गानों के लिए मुझसे माफ़ी भी मांगी है।