ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी व बालीवुड गायक हनी सिंह का चंडीगढ़ के सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में आज का शो विवादों में घिर गया है। दरअसल 23 मार्च को आयोजित हनी सिंह के कान्सर्ट से पहले भाजपा नेता ने इस पर ऐतराज जताया है। पंजाब के भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने इस संबंध में पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया को एक पत्र लिखकर कान्सर्ट पर रोक लगाने की मांग भी की है।
गवर्नर को चिट्ठी लिख की विनती
भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने पंजाब के गवर्नर को चिट्ठी लिखी है। उसमें विनती की है कि 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का शहीदी दिवस है। इस दिन पूरा देश शहीदों को याद करता है, उन्हें श्रद्धांजलि देता है। इस दिन पॉप सिंगर हनी सिंह का कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में होने वाला है यह जानकर उन्हें बेहद दुख हुआ है।
शहीदी दिवस पर ना हो कोई कॉन्सर्ट
भाजपा नेता का आगे कहना है कि 23 मार्च शहीदों को याद करने का दिन है। इस दिन किसी भी प्रकार की सेलिब्रेशन या कॉन्सर्ट नहीं होना चाहिए। भाजपा ने इस शो को किसी और दिन करने की बात भी आगे रखी है। हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कॉन्सर्ट के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शो की तैयारी हो चुकी है पूरी
शो की सभी टिकटें बिक चुकी हैं। प्रोग्राम पर हर पल की नज़र रखने के लिए CCTV का पूरा इंतजाम भी कर दिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि शाम 4 बजे के बाद वहां के रूट डायवर्ट किए जाएंगे।