बॉलीवुड अभिनेत्री और हाल ही में सांसद बनी कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर जम-कर ट्रोल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि कंगना को यह थप्पड़ CISF स्टाफ की महिला सुरक्षा कर्मी ने मारा है।
बिजनेस मैन महिला को देगा 1 लाख
पंजाब के कई सिंगर्स ने इस घटना को लेकर गीत बना दिए हैं तो किसी ने रैप तैयार कर दिया है। इतना ही नहीं, अब इस मामले में मोहाली के बिजनेस मैन जिसका नाम शिवराज सिंह बैंस उसने एक वीडियों में उस महिला CISF को 1 लाख रुपये देने की बात कही हैं।
वहीं कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे वह कहती नजर आ रही हैं कि मुझे मेरे शुभचिंतकों के कई फोन आ रहे हैं। सबसे पहले, मैं पूरी तरह सुरक्षित और ठीक हूं। हादसा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान हुआ।
महिला कर्मचारी का नाम कुलविंदर कौर है, जो कि पंजाब के कपूरथला की रहने वाली है। कुलविंदर कौर की शादी लगभग 6 वर्ष पहले जम्मू में हुई थी। उसका पति भी CISF में है।
जाने कौन है कुलविंदर कौर, जिसने कंगना रनोट को थप्पड़ मारा
महिला कर्मचारी का नाम कुलविंदर कौर है, जो कि पंजाब के कपूरथला की रहने वाली है। कुलविंदर कौर की शादी लगभग 6 साल पहले जम्मू में हुई थी। उसका पति भी CISF में है। कुलविंदर के 2 बच्चे हैं। 6 से 7 साल की बेटी और बेटा 5 से 6 साल का है।
भाई बोला- न्यूज से जानकारी मिली
महिला कर्मचारी के भाई शेर सिंह ने कहा कि घटना के बारे में न्यूज से जानकारी मिली है। शेर ने कहा कि किसान आंदोलन को समर्थन देना कोई गलत बात नहीं है। शेर सिंह ने कहा कि सिक्योरिटी को लेकर यह घटना घटी है। कुलविंदर की स्कैनर पर ड्यूटी थी, जहां बैग, पर्स, मोबाइल चेक होते हैं। यहां कंगना ने बोला कि वह MP हैं। कुलविंदर का जवाब था, हम जानते हैं। इसे लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई है।
बहन ने सही किया, परिवार उसके साथ
हमें पता है, कंगना बहुत उल्टे-सीधे जवाब देती रही हैं। हमारी मां-बहनों को टके और दिहाड़ी पर आने वाली बोलती रही हैं। जो घटना हुई, उसमें तल्खी होना स्वाभाविक है। जो बयान कंगना देती रही हैं, ऐसी तल्खी में जो उनकी बहन ने किया, परिवार उसके साथ है।
महिला सुरक्षा कर्मी को हटाया
कंगना को थप्पड़ मारने के बाद महिला को तुरंत उसे हिरासत में ले लिया है और नौकरी से हटा दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए CISF के बड़े अधिकारियों ने जांच कमेटी का गठन किया गया है। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
मंडी से सांसद चुनी गई हैं कंगना
आपको बता दें कि हाल ही में आए लोकसभा नतीजों में कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारी बहुमत से जीत हासिल की है। कंगना ने 74 हजार वोटों के अंतर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्या को पटखनी दी है।