वेब खबरिस्तान, मुंबई : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला होना है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड आमने-सामने होने जा रही है। प्रदर्शन की बात की जाये तो टीम इंडिया लीग राउंड में अजेय रहते हुए नंबर-1 पोजिशन पर सेमीफाइनल में पहुंची, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने नंबर-4 पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया ने लीग राउंड में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था। इस मुकाबले की अहमियत इसलिये भी बढ़ी हुई है, क्योंकि विश्व कप के पिछले सीजन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला भी इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड हुआ था और तब भारत को हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों में औसत के हिसाब से केएल राहुल टॉप पर हैं, वहीं रोहित शर्मा अपने घरेलू मैदान पर वनडे क्रिकेट में फ्लॉप रहे हैं। अब रोहित भी अपने होम ग्राउंड पर इस बड़े मैच के जरिए इस स्टैट को जरूर सुधारना चाहेंगे।
अबतक केएल राहुल का धांसू प्रदर्शन
चलिए एक नजर डालते हैं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों का वनडे में अभी तक प्रदर्शन कैसा रहा है। सबसे धांसू प्रदर्शन केएल राहुल का रहा है, जबकि रनों के लिहाज से विराट कोहली नंबर-1 हैं। विराट कोहली ने वानखेड़े पर खेली सात वनडे पारियों में 59.50 की औसत से कुल 357 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
रोहित भी दिखा रहे दमदार बल्लेबाजी
विराट और केएल दोनों ही दमदार फॉर्म में हैं, वहीं रोहित शर्मा भी वर्ल्ड कप 2023 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित होम ग्राउंड पर इस बड़े मैच के जरिए इस स्टैट को जरूर सुधारना चाहेंगे। वहीं केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने तीन पारियों में 71.50 की औसत से कुल 143 रन बनाए हैं। राहुल ने एक पचासा ठोका है। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने इस मैदान पर 56 की औसत से 112 रन बनाए हैं, जिसमें एक पचासा शामिल है।
इन प्लेयर्स का प्रदर्शन भी कम नहीं
फिर आता है रविंद्र जडेजा का नंबर, जिन्होंने 52.50 की औसत से इस मैदान पर कुल 105 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर ने इस मैदान पर दो वनडे पारियां खेली हैं और इस दौरान 43 की औसत से 86 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने चार पारियों में 12.50 के मामूली औसत से महज 50 रन बनाए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने दो पारियों में 6 की औसत से 12 ही रन बनाए हैं।