ख़बरिस्तान नेटवर्क : मलेरकोटला से पुलिस ने दो जासूसों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप हैं कि वह भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहे थे। जासूसों ने यह जानकारी दिल्ली में पाक हाई कमीशन में तैनात एक अधिकारी को भेजी थी। जिसके बदल दोनों जासूस पैसे लेते थे और यह पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाते थे।
पूछताछ के बाद दूसरे व्यक्ति को पकड़ा
पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसने दूसरे व्यक्ति का नाम बताया और बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों से 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
डीजीपी ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर इस मामले पर जानकारी देते हुए लिखा कि पंजाब पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने मलेरकोटला से दिल्ली में पाक हाईकमीशन में तैनात अधिकारी को सेना की जानकारी भेजने के मामले में 2 जासूसों को गिरफ्तार किया है।
देश विरोधी धाराओं के तहत केस दर्ज
डीजीपी ने आगे बताया कि वे हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में थे और उसके निर्देशों के अनुसार अन्य स्थानीय युवकों के साथ मिलकर गतिविधियां नोट करते थे। आरोपियों से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधि करने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है।