ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 के सीजन को बीच में ही रोक दिया गया था। पर अब दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने के बाद आईपीएल दोबारा शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 16 मई से दोबारा शुरू हो सकता है और इसका फाइनल मैच 30 मई को खेला जा सकता है।
आईपीएल के बाकी हैं 16 मैच
आईपीएल 2025 में 74 मैच खेले जाने थे, पर 8 मई तक 58 मैच खेले जा चुके थे। यानि के अब 16 मैच बाकी हैं। जिसमें 12 लीग मैच हैं जबकि 4 मैच प्लेऑफ के शामिल हैं। अभी भी यह तय नहीं हो पाया कि प्लेऑफ में कौन सी टॉप चार टीमें जाएंगी।
4 मैदानों पर हो सकते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के बाकी के मैच सिर्फ 4 मैदानों पर ही खेले जाएंगे। हालांकि अभी जानकारी सामने नहीं आई है कि किन मैदानों पर बाकी के मैच खेले जाएंगे। पर कहा जा रहा है कि चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और अहमदाबाद या बेंगलुरु के मैदान में मैच खेले जा सकते हैं।
सभी विदेशी खिलाड़ियों को वापिस बुलाने के आदेश
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को कह दिया है कि वह अपने सभी विदेशी खिलाड़ियों को 13 मई तक वापिस बुला लें। क्योंकि भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश जाने को कह दिया गया था। हालांकि कई विदेशी खिलाड़ी भारत में ही मौजूद रहे।